कुढ़नी़ खरौनाडीह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी प्रशिक्षण के तहत चौथे दिन गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर एनसीसी के बिहार बटालियन दो की ओर से रेडक्रॉस के तहत लगाया गया. प्रशिक्षण में छात्रों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया़ मौके पर नवोदय विद्यालय के ट्रेनर व एनसीसी ऑफिसर फखरे आलम, सूबेदार राजेश कुमार, संजय सिंह, सुशील धामी ने भी रक्तदान किया. वहीं छात्रों को फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है