मुजफ्फरपुर
. नीतीश्वर महाविद्यालय में सत्र 2024 के लिए 2 बिहार बटालियन के तत्त्वावधान में एनसीसी कैडेट्स का एनरोलमेंट हुआ. इसमें महाविद्यालय के स्नातक के छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें 53 स्टूडेंट्स का अंतिम रूप से चयन किया गया. कैडेट्स का विभिन्न प्रकार का शारीरिक, मानसिक परीक्षण किया गया. दौड़, पुशअप, सीटअप उनकी लंबाई की जांच की गयी. वक्ताओं ने कहा कि एनसीसी भारतीय सेना की द्वितीय रक्षा पंक्ति है. जो हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहती है. साथ ही बी व सी सर्टिफिकेट पास कैडेट्स को भी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सम्मानित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के एनओ लेफ्टिनेंट डॉ रवि रंजन व सूबेदार दिनेश सिंह, हवलदार संदीप सिंह सहित महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स सतीश, आदित्य, आदर्श, शिवम आकाश, कुमकुम सहित बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है