11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NDA होगा 400 पार, पाकिस्तान को पहना देंगे चूड़ियां, पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं को बताया कायर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेताओं को कायर बताते हुए कहा कि वो सपने में भी पाकिस्तान से डर रहे हैं.

अनुज शर्मा/ प्रभात कुमार

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा पर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं को भ्रष्टाचारी और ‘कायर’ करार दिया. कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला बोला. 

प्रधानमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का नाम लिए बिना उनके बयान पर कहा, वो कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. अरे भाई, हम पहना देंगे. उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है. अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं. 

यह कहने के बाद पीएम जनता से सवाल-जवाब की मुद्रा में कहते हैं कि ये चुनाव , देश का भविष्य तय करने, नेतृत्व चुनने का चुनाव है. वोटर कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता है. मोहल्ले के लोग ढीला सिपाही और शिक्षक तक नहीं चाहते तो फिर कोई डरपोक प्रधानमंत्री देश कैसे चला सकता है? उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात में सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है. ऐसे लोगों के हाथों में देश नहीं दिया जा सकता है.

इंडिया गठबंधन ने भारत के खिलाफ किसी से सुपारी ली

इससे पहले पीएम मोदी ने बाबा गरीब नाथ को प्रणाम करते अपना संबोधन शुरू किया. मुंबई पर आतंकी हमले, सर्जिकल स्ट्राइक आदि पर विपक्षी नेताओं के बयानों को आधार बनाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले ली है. मोदी सामने मौजूद जनता से सवाल करते हैं, ऐसे स्वार्थी लोग राष्ट्र रक्षा के लिए कड़े फैसले ले सकते हैं क्या ? ऐसे दल भारत को मजबूत बना सकते हैं क्या?

विकसित बिहार-विकसित भारत पर हो रहा काम

बिहार झारखंड आदि पूर्वी राज्यों को विकसित भारत का इंजन बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ‘विकसित बिहार- विकसित भारत’ के मूल मंत्र पर काम कर रहे हैं. एनडीए सरकार कनेक्टिविटी, उद्योग धंधे, रोजगार, कानून व्यवस्था आदि पर काम कर रही है. मोदी चारों दिशाओं में काम करने की क्षमता रखता है.

जंगलराज ने बिहार को दशकों पीछे धकेला

पीएम ने कहा कि आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था. पीएम ने नक्सलवाद, लालू- राबड़ी सरकार के समय के डर, दहशत, बेरोजगारी, बंद उद्योग धंधों की डरावनी यादों की तस्वीर खींची. फर्स्ट टाइम वोटरों से अपील की कि वह अपने दादा-दादी से उस समय (जंगलराज ) की जानकारी लें तब वोट करें. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में बिहार की तरक्की, सरकारी योजनाओं से आये बदलाव आदि का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा- हमारी प्रतिबद्धता बिहार के युवाओं के सपनों को पूरा करना है. नीतीश जी के नेतृत्व में लाखों सरकारी नौकरियां राजग सरकार ने दी हैं. एक साल में 10 लाख नौकरी की क्षमता विकसित की है.

ओबीसी आरक्षण पर डाका

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा मुसलमानों को ओबीसी में शामिल कर एक रात में ओबीसी के आरक्षण पर डाका डाला है. इसके बाद उन्होंने पूछा-क्या बिहार की जनता बिहार में यह मॉडल लागू होने देगी. लालू प्रसाद का नाम लिए बिना कहा कि बिहार में चारा वाले ने और भी खतरनाक बात कही है. वह दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा का आरक्षण लेकर मुसलमानों को देना चाहता है. मोदी ऐसी कोई हरकत नहीं होने देगा. जान की बाजी लगा दूंगा लेकिन संविधान और आरक्षण किसी को छीनने नहीं दूंगा.

महंगाई पर कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने महंगाई को लेकर कहा कि 10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी ? तब एक ही गाना चलता था- ” महंगाई डायन खाय जात है “. कांग्रेस सरकार महीने में 30 हजार की आमदनी पर टैक्स लेती थी. आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50-60 हजार तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा. 400 रुपये वाला एलईडी बल्ब अब 40 रुपये में उपलब्ध है, मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, जन औषधि आदि योजनाओं से गरीबों के कितने अरब रुपये की बचत हो रही है यह गणित भी समझाया. अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर से भाजपा उम्मीदवार डॉ राजभूषण चौधरी निषाद और वैशाली से लोजपा(आर)की उम्मीदवार वीणा देवी को जिताने की अपील की.

Also Read: बिहार में पीएम ने बिताए 20 घंटे, 3 सभाएं और एक रोड शो किया, गुरु के दरबार में बेली रोटी, संगत को परोसी खीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें