मुजफ्फरपुर.
एमआइटी में बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के तीन सप्ताह के इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत हुई. प्राचार्य डॉ मिथिलेश झा ने नव नामांकित छात्रों का स्वागत किया. उन्हें संस्थान की गरिमा व स्थापना के उद्देश्यों से परिचित कराया. वहीं सभी को संस्थान के नियमों के बारे में जानकारी दी. खास कर रैगिंग में सम्मिलित होने पर संस्थान के द्वारा लिए जाने वाले कठोर एक्शन के बारे में बताया. साथ ही एकेडमिक के प्रभारी प्रो सीबी राय ने छात्रों को इंजीनियरिंग व प्लस-2 तक की पढ़ाई में अंतर बताया. उन्होंने वर्ग में नियमित रह कर अध्ययन में निरंतरता बनाए रखने के लिये प्रेरित किया. विभागाध्यक्ष डॉ वाइएन शर्मा ने अनुशासन बनाए रखने की बात कही. इस दौरान विद्युत अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष डॉ आरपी गुप्ता, संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ रजनीश, इंडक्शन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ अमित वर्मा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है