कोरोना वैक्सीन जिन हेल्थ वर्कर्स को दी जानी है, उन्हें पहले डोज पड़ने के बाद सावधानी बरतनी है. 28 दिन बाद जब दूसरा डोज पड़ेगा, तो उन्हें 15 दिनों तक मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन व सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूक करें. ये बातें सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 38 जिलों के जिलाधिकारी, सिविल सर्जन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन देने के बाद लोग आधा घंटे तक रुकें, इसके लिए प्रतिक्षालय में टीबी व अन्य मनोरंजन की संसाधन उपलब्ध कराएं.
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन लग जाये, उन्हें लगने लगेगा कि वे अब मास्क नहीं पहनेंगे, कहीं भी यात्रा कर सकते हैं और उन सब से मिल सकते हैं, जिनसे आप महामारी के चलते एक साल से नहीं मिले हैं.
लेकिन उन्हें जानकारी दें कि वैक्सीन लगने के बाद आप घर लौटें, सोशल आइसोलेशन बनाये रखें, दूसरी डोज का इंतजार करें और उसके बाद कम से कम 15 दिनों तक उम्मीद के मुताबिक, वैक्सीन के पूरी तरह प्रभावी होने का इंतजार करें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीएमओ डॉ विनय कुमार, डीपीएम बीपी वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार आदि उपस्थिति थे.
Also Read: बिहार में अब जमीन का दाखिल-खारिज होगा आसान, मामले नहीं रहेंगे पेंडिंग, जानें अब कैसे होगा म्यूटेशन…
Posted By :Thakur Shaktilochan