एसकेजे लॉ कॉलेज में जरूरतमंदों को मिलेगी निशुल्क विधिक सहायता
एसकेजे लॉ कॉलेज में जरूरतमंदों को मिलेगी निशुल्क विधिक सहायता
-सोमवार से शनिवार तक दोपहर एक से संध्या पांच बजे तक मिलेगी मदद मुजफ्फरपुर. एसकेजे लॉ कॉलेज में शुक्रवार को लीगल एंड सर्विस क्लीनिक में बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि कॉलेज समाज के जरुरतमंद व्यक्तियों को प्रत्येक सोमवार से शनिवार दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक नि:शुल्क विधिक् सहायता प्रदान करेगा. प्रत्येक महीने समाज में विधिक जागरूकता के लिए तत्कालीन विधिक समस्याओं पर जागरूकता शिविर आयोजित करेगा. साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में नये कानूनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें. युवाओं को ध्यान में रखकर विभिन्न कॉलेजों, कोचिंग संस्थाओं व इंटर स्तरीय विद्यालयों में जागरूकता शिविर लगाया जायेगा. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम का भी संचालन किया जाएगा. बैठक में उपप्राचार्य प्रो.बीएम आजाद, डॉ रवि रंजन राय, प्रशासनिक पदाधिकारी रत्नेश भारद्वाज, डॉ एसपी चौधरी, प्रो.पंकज कुमार, प्रो.आशुतोष कुमार, प्रो.प्रेरणा कश्यप, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है