दाखिल-खारिज में लापरवाही बरतने पर कांटी व मीनापुर सीओ से स्पष्टीकरण
दाखिल खारिज के लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर लगातार समीक्षा और निर्देश जारी किये जा रहे हैं.
मुजफ्फरपुर. दाखिल खारिज के लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर लगातार समीक्षा और निर्देश जारी किये जा रहे हैं. इसमें लापरवाही बरतने को लेकर डीएस सुब्रत कुमार सेन ने कांटी व मीनापुर सीओ, मीनापुर के राजस्व पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण दे कि क्यों नहीं दाखिल खारिज के आवेदन के निष्पादन में लापरवाही व उदासीनता बरतने और वरीय पदाधिकारी के निर्देश की अवहेलना को लेकर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. पत्र में बताया गया कि 18 अक्तूबर को दाखिल-खारिज के मामलों में तेजी से निष्पादन को लेकर डीएम द्वारा समीक्षा की गयी. इसमें रैंकिंग में दोनों अंचल का प्रतिवेदन न्यूनतम रहा. पूर्व में भी जिला स्तरीय बैठक में दाखिल खारिज के मामलों के आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन कराने को कहा गया. ताकि आमजनों को अनावश्यक परेशानी ना हो. बावजूद इसके निष्पादन में लापरवाही बरतना अत्यंत खेदजनक है. बताते चले कि वीसी में मुख्यालय से दाखिल खारिज के मामलों में तेजी से निष्पादन के निर्देश दिये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है