14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह थानों के आइओ की लापरवाही, तबादले पर भी नहीं दी 143 केस फाइल

छह थानों के आइओ की लापरवाही, तबादले पर भी नहीं दी 143 केस फाइल

भेजा नोटिस, नगर पुलिस अनुमंडल वन का है मामला

मुजफ्फरपुर.

नगर पुलिस अनुमंडल वन के अंतर्गत आने वाले नगर, मिठनपुरा, बेला, काजीमोहम्मदपुर, विवि व सिकंदरपुर थाने से तबादला होने के बाद भी 143 केस का चार्ज आइओ ने थानेदारों को अब तक नहीं दिया है. इस वजह से केस पेंडिंग चल रहे हैं. उनका अनुसंधान भी लंबे समय से रुका हुआ है. डीएसपी सीमा देवी ने सभी थानों में लंबित चल रहे कांडों की समीक्षा की. इसमें 143 केस का चार्ज अब तक नहीं दिये जाने की बात पता चली. वैसे सभी आइओ को डीएसपी कार्यालय से नोटिस भेजा है. उनको जल्द से जल्द संबंधित थाने में पहुंच कर केस का चार्ज सौंपने को कहा है. इसके बाद भी वे नहीं आते हैं तो वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. चार्ज नहीं सौंपने वाले में कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं जिनका दो से चार महीने पहले ही जिले से दूसरे जिले में तबादला हो चुका है. जिले में केस का चार्ज नहीं सौंपने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है. उस समय रहे एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर मिठनपुरा थाने में दरोगा पर एफआइआर दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें