पारू में पड़ोसी को लाठी-डंडे से पीटा, पांच लोग घायल
पारू में पड़ोसी को लाठी-डंडे से पीटा, पांच लोग घायल
कर्ज में दिये गये रुपये मांगने पर मारपीट करने का आरोप एक पक्ष के 10 लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के कटारू गांव में सोमवार की शाम कर्ज के रुपये मांगने पर पड़ोसी ने लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया़ इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. सभी को पारू सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने दो घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायल चंद्रिका सहनी ने नागेंद्र सहनी, वीरेन्द्र सहनी, रंजीत सहनी समेत 10 लोगों के विरुद्ध मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, चंद्रिका सहनी से उसके पड़ोसी नागेंद्र सहनी ने घर बनाने के लिए चार माह पहले एक लाख रुपये लिया था. रुपये मांगने पर सभी आरोपियों ने उसके और उसके परिजनों पर लाठी-डंडे और रॉड से मारपीट कर दी, जिसमें चंद्रिका सहनी (70), गुड्डू सहनी (26), मुन्ना सहनी (30), पूजा देवी (24) और काजल देवी (23) घायल हो गये. वहीं चंद्रिका सहनी और गुड्डू सहनी को रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है