Muzaffarpur News : बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने बुजुर्ग को पीटकर मार डाला

Muzaffarpur News : बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने बुजुर्ग को पीटकर मार डाला

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 3:46 AM

Muzaffarpur News : अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर में देर रात हुई हिंसक झड़प -घटना में चार लोग हुए जख्मी, पोस्टमार्टम के बाद सौंपा शव मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर में दो पक्षों में बच्चों को लेकर हुए विवाद के बाद लाठी डंडे से पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. हथियार से लैस होकर दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया.

इसमें बुजुर्ग बिंदा साह (62), उनका पुत्र धर्मेंद्र साह, पोता अंशु कुमार व दोनों बहुएं रंभा व रीना गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. वहां से वापस घर लौटते ही बिंदा साह ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. पीड़ित परिवार ने पड़ोसी शिव नारायण साह व उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Muzaffarpur News : मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचायी

इधर, अहियापुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. मामले में गुरुवार देर शाम तक थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी. जख्मी रंभा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अंशु कुमार बुधवार शाम चार बजे छत पर कपड़ा उतारने के लिए चढ़ा था. इस दौरान पड़ोसी शिवनारायण से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वह उसके पुत्र को गाली देते हुए मारपीट करने की धमकी देने लगा. अंशु घर में आया और इसकी जानकारी दी. वह कुछ समझ पातीं तबतक आरोपी उसके घर पर चढ़ गये और मारपीट करने लगे. उस समय घर पर सिर्फ वही दोनों थे. उसके ससुर व पति बाहर थे. मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचायी.

फिर, रात्रि आठ बजे के आसपास सभी आरोपी ऑटो में सवार होकर आये और उसके घर पर लाठी- डंडे से हमला शुरू कर दिये. उसके ससुर बिंदा साह भैंस चरा कर घर लौटे ही थे. हमलावरों ने उनका सिर फोड़ दिया. जब ससुर बचाने गए तो उनके सिर पर भी रॉड से हमला कर दिया. सीने पर बैठकर लात-घूसों से मारा. इस बीच उसके पति को सूचना दी गयी. वह दरवाजे पर पहुंचने के बाद गाड़ी लगा ही रहे थे कि रॉड से पति के सिर पर वार कर दिया. वह भी जख्मी हो गए. हमलावरों ने उसकी दयादीन व बेटे के साथ भी मारपीट किया. जब वे लोग खून से लथपथ होकर बेहोश होने लगे तो सभी हमलावर मौके से फरार हो गए.

मोहल्ले के लोगों की मदद से उनका इलाज देर रात सदर अस्पताल में कराया गया. वापस घर लौटने के बाद गंभीर रूप से जख्मी उसके ससुर बिंदा साह की मौत हो गयी. प्रभारी थानेदार जितेंद्र महतो ने बताया कि पीड़ित परिवार को लिखित शिकायत देने को कहा गया है. उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. लचार व्यवस्था के कारण हुई मौत, उठ रहे कई सवाल एसकेएमसीएच में गए तो बोला गया-पहले सदर से रेफर कराओ बिंदा साह की बहु रंभा देवी ने बताया कि मारपीट के बाद पहले उन्हें एसकेएमसीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज करने बदले सदर अस्पताल से रेफर करा कर लाने के लिए कहा.

परिजन ने आरोप लगाया कि डॉक्टर से गुहार लगाए कि मेडिकल नजदीक व सदर अस्पताल करीब छह किलोमीटर दूर है. वहां जाने में समय भी लगेगा. इसके बाद डॉक्टर ने केस करवाने के लिए सदर से रेफर करा कर आने के लिए कहा. रंभा देवी ने बताया कि सभी को सिर से खून निकल रहा था. गमछा व कपड़ा से बांध कर सदर अस्पताल ले गए थे. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया. उसने बताया कि बाबू जी की हालत गंभीर थी. उनके सिर में गहरे चोट थे, इसके बावजूद भी छुट्टी दे दी. कई बार कहा गया कि भर्ती कर लीजिए, इसके बावजूद एक न सुनी गयी..

Also Read : Muzaffarpur News : मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत ; कई मोहल्ले में जलजमाव

Next Article

Exit mobile version