भूमि विवाद में पड़ोसी की महिला ने करायी थी मनोज राय की हत्या
पुलिस ने मछही गांव में हुए मनोज राय हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने लाइनर व पड़ोस की महिला, शूटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
चचेरी बहन ने किया था लाइनर का काम, महिला सहित चार गिरफ्तार पूछताछ में खुलासा-एक लाख की सुपारी लेकर शूटर ने मारी थी गोली घटना में संलिप्त दो अन्य अपराधियों को भी तलाश रही पुलिस प्रतिनिधि, सकरा पुलिस ने मछही गांव में हुए मनोज राय हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने लाइनर व पड़ोस की महिला, शूटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, मैग्जीन, गोली, बाइक आदि को भी बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार ने रविवार को सकरा थाना में प्रेस कांफ्रेंस करके दी. बताया कि 13 मई की सुबह मछही गांव निवासी मनोज राय (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष राजू पाल, एसआइ राहुल रंजन, एसआइ आशीष ठाकुर सहित जवानों की टीम बनायी गयी. टीम ने अनुसंधान के दौरान बरियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी रूपेश राय, मृतक की चचेरी बहन व कच्ची पक्की निवासी खूशबू देवी, उसका पति महेश राय एवं शूटर सकरा थाना क्षेत्र के कुलेसरा निवासी अनिश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि सख्ती से की गयी पूछताछ में अनिश ने गोली मारने की बात स्वीकार कर ली. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों ने भी हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. 18 कट्ठा जमीन पर कब्जा के लिए दिया घटना को अंजाम मछही गांव में मनोज राय की हत्या का कारण 18 कट्ठा जमीन पर कब्जा जमाने का विवाद है़ इसके लिए भाड़े के अपराधियों ने हत्या कराये जाने की बात पुलिस के सामने आयी है. डीएसपी-2 पूर्वी ने बताया कि मनोज राय ने अपनी चचेरी बहन ललिता देवी से 18 कट्ठा कीमती जमीन का निबंधन कराया था. उसी जमीन का उसकी दूसरी बहन खुशबू देवी ने अपने पिता से अपने नाम निबंधन करा लिया था. जमीन कब्जा करने को लेकर मनोज राय (मृतक) एवं खुशबू देवी से काफी विवाद चल रहा था. इसी कारण खुशबू ने एक लाख रुपये सुपारी देकर शूटर अनिश सहित तीन अपराधियों को घर पर बुलाई थी और खुद लाइनर बनकर घटना को अंजाम दिलाया था. इसका खुलासा गिरफ्तार शूटर ने किया है. साथ ही अनिश के साथ घटना में संलिप्त दो अन्य अपराधियों को भी पुलिस तलाश रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है