22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग बच्चों से चोरी का नेटवर्क चलाने वाला शातिर गिरफ्तार, 28 मोबाइल फोन बरामद

नाबालिग बच्चों से चोरी का नेटवर्क चलाने वाला शातिर गिरफ्तार, 28 मोबाइल फोन बरामद

-सरैया थाना के सादिकपुर गांव में पुलिस टीम ने की कार्रवाई-पुलिस ने मास्टरमाइंड के नाबालिग भाई को भी निरुद्ध किया

-मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व छपरा जिले में चला रहा था नेटवर्क

मुजफ्फरपुर.

नाबालिग भाइयों से तीन जिलों में मोबाइल चोरी का दो साल से नेटवर्क चलाने वाले शातिर सूरज तिवारी को पुलिस ने दबोचा है. उसकी गिरफ्तारी सरैया थाने के सादिकपुर गांव से की गयी है. उसके पास से चोरी का 28 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड के नाबालिग भाई को भी निरुद्ध किया है. उसको पूछताछ के बाद कोर्ट में प्रस्तुत करके पर्यवेक्षण गृह भेजने की कवायद में जुट गयी है. इस गिरोह में शामिल दो और विधि विवादित किशोर को भी पुलिस उनके भी परिजनों को सूचित कर दिया है. मास्टरमाइंड सूरज से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सरैया पुलिस मोबाइल चोरी के एक केस का अनुसंधान कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी सूरज तिवारी के घर में चोरी का काफी संख्या में मोबाइल फोन रखी हुई है. सूचना के आलोक में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी करके 28 मोबाइल फोन बरामद किया. उसको मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक विधि विवादित किशोर को भी निरुद्ध किया है.

भीड़- भाड़ वाले इलाके में कराते थे मोबाइल चोरी

गिरफ्तार शातिर सूरज कुमार भीड़- भाड़ वाले इलाके में नाबालिग लड़कों से मोबाइल चोरी करवाते थे. जैसे सब्जी या कपड़ा खरीदने के लिए कोई व्यक्ति झुकता तो उसके पॉकेट या झोला से ये शातिर मोबाइल फोन निकाल लेते थे. मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण व छपरा जिले में ये शातिर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

आइएमइआइ बदल कर दो से पांच हजार में बेच देते थे मोबाइल

तीनों जिलों से चोरी किया गया मोबाइल फोन को ये शातिर सॉफ्टवेयर के माध्यम से आइएमइआइ नंबर बदल देते थे. उसको फिर दो से पांच हजार रुपये में मोबाइल फोन बेच देता था. ये शातिर छपरा से चोरी मोबाइल को मोतिहारी व मोतिहारी से चोरी मोबाइल फोन को मुजफ्फरपुर में बेचता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें