वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड क्लास जंक्शन को लेकर निर्माण की गति तेज हो गयी है. नॉर्थ साइड में अब तक तीन मंजिल कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है. इस टर्मिनल को प्लेटफार्म नंबर 1, 6, 7 और 8 से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज का फाउंडेशन निर्माण कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. सोनपुर मंडल की ओर से निर्माण को लेकर अपडेट रिपोर्ट जारी किया गया है. इसके तहत एलिवेटेड रोड के फाउंडेशन और पाये का लगभग 60 फीसदी काम पूरा हुआ है. मुख्य स्टेशन भवन के फेज-1 वाले हिस्से के फाउंडेशन व भूतल पर कॉलम का काम पूरा हुआ है. पूर्वी छोर पर एक अन्य भवन ‘सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ब्लॉक’ का निर्माण पूरा कर, इसमें इंजीनियरिंग विभाग के सभी कार्यालयों को शिफ्ट किया गया है. इसी तरह दक्षिण दिशा में ‘प्रस्थान टर्मिनल बिल्डिंग’ के फाउंडेशन का 80 प्रतिशत, व ग्राउंड फ्लोर पर 50 फीसदी कॉलम की ढलाई पूरी हुई. ‘आगमन टर्मिनल बिल्डिंग’ और बगल में ‘मैकेनिकल डिपार्टमेंट ब्लॉक’ का फाउंडेशन व स्ट्रक्चर का काम हो चुका है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि स्टेशन के दक्षिण तरफ सभी सुविधाओं के तहत आगमन टर्मिनल और प्रस्थान टर्मिनल भवन बनाये जायेंगे. पश्चिम छोर पर कंबाइंड टर्मिनल के रूप में तीसरा टर्मिनल भवन भी बनाया जा रहा है, जो विशेष तौर पर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज की तरफ जानेवाले यात्रियों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा होगी.72 मीटर चौड़ा बनेगा एयर कॉनकोर्स
अधिकारियों के अनुसार भविष्य की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी यात्री सुविधाओं का आकलन कर स्टेशन का डिजाईन तैयार किया गया है. स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों के लिए एलिवेटेड रोड का प्रावधान किया जा रहा है, ताकि वे सीधे द्वितीय तल पर एयर प्लाजा में पहुंच जायेंगे, 72 मीटर चौड़ा यह एयर कॉन कोर्स सभी प्लेटफार्म को जोड़ेगा जो प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक और आरामदायक प्रतीक्षा स्थल प्रदान करेगा. साथ ही, यहां रिटेल शॉप भी होंगे, जहां खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध होंगी.यात्रियों के लिए इस तरह की होगी सुविधा
सभी टर्मिनल भवन और फुट ओवरब्रिज व एयर कॉन कोर्स में चढ़ने-उतरने के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढियों की व्यवस्था होगी. ग्रीन बिल्डिंग के ‘गोल्ड रेटिंग’ के साथ यह स्टेशन इनर्जी एफीसिएंट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, मल्टी लेवल कार पार्किंग, वाई-फाई सुविधा, खान-पान हेतु फूड कोर्ट, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, एक्सेस कंट्रोल गेट आदि सुविधाओं से लैस होगा. परियोजना की शुरुआत में स्टेशन निदेशक का कार्यालय, कैरेज एंड वैगन स्टोर और यात्री आरक्षण कार्यालय के लिए अस्थायी भवन बनाकर तथा दक्षिणी तरफ एक नया भवन ‘बुकिंग एवं पूछताछ कार्यालय’ का निर्माण भी पूरा कर इसे चालू किया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है