17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स दरभंगा के शिलान्यास से चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

शोभन के समीप 13 नवंबर बुधवार को एम्स दरभंगा के शिलान्यास के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया.

दरभंगा. शोभन के समीप 13 नवंबर बुधवार को एम्स दरभंगा के शिलान्यास के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया. क्षेत्रवासियों का सपना आकार लेने लगा. सस्ते दर पर उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा की नींव पड़ गयी. पीएम नरेंद्र मोदी ने शोभन में देश के 23वें और बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण की आधारशिला रखी. 187 एकड़ जमीन पर करीब 1264 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण आरंभ हो गया. केंद्र सरकार की ओर से 36 महीने में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धिदरभंगा एम्स का निर्माण होने के बाद बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन होगा. इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के कई क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी. साथ ही नेपाल से आने वाले मरीजों को भी दरभंगा एम्स में बेहतर इलाज का लाभ मिलेगा. साथ ही रोजगार, स्वरोजगार के अलावा पर्यटन, सांस्कृतिक व क्षेत्र के विकास को नये पंख लगेंगे. दूसरी ओर दरभंगा में एम्स खुलने से मरीजों को पटना नहीं जाना पड़ेगा. खासकर गंभीर मरीजों को इसका अधिक लाभ मिलेगा.

दो चरणों में 187 एकड़ जमीन आवंटित बिहार की एनडीए सरकार ने दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए दो चरणों में 187 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को मुहैया करायी है. इसी साल 12 अगस्त को 150.13 एकड़ और 24 सितंबर को शेष 37.31 एकड़ जमीन हस्तांतरित करते हुए बलिया मौजा में 187.44 एकड़ जमीन आवंटित की थी.

309 करोड़ रुपये से होगी मिट्टी भराई बिहार सरकार ने दरभंगा बाइपास रोड को फोरलेन बनाने की स्वीकृत प्रदान कर दी. इसके अलावा बिहार सरकार ने एम्स के चयनित स्थल पर मिट्टी भराई के लिए 309 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें