मुजफ्फरपुर जिले के आठ अंचल में नये सीओ, संजय को मुशहरी की जिम्मेवारी

मुजफ्फरपुर जिले के आठ अंचल में नये सीओ, संजय को मुशहरी की जिम्मेवारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 9:53 AM

मुजफ्फरपुर/मुशहरी : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 300 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है. विभाग की ओर से 246 राजस्व पदाधिकारियों को विभिन्न अंचलों में प्रभारी अंचलाधिकारी के पद पर तबादला किया गया है. मुजफ्फरपुर जिले आठ अंचल में नये सीओ की तैनाती की गयी है. मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार का पटना जिला के दुल्हिन बाजार अंचल में कर दिया गया है. वहीं कटिहार के बारसोई अंचल में पदस्थापित सीओ संजय कुमार का मुशहरी स्थानांतरण हुआ है.

संजय कुमार का गृह जिला वैशाली है. इसके अलावा कटरा में सुनील साह, गायघाट में कुमार राघवेंद्र राघवन, सरैया में पंकज कुमार, मीनापुर में रामजपी पासवान, मुरौल में राजीव रंजन, मड़वन में सतीश कुमार, मोतीपुर में अरविंद अजीत की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version