12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड में राबिश से भरे नये नाला की खुली पोल, मॉनसून से पहले ही उफनाया

स्टेशन रोड में राबिश से भरे नये नाला की खुली पोल, मॉनसून से पहले ही उफनाया

मुजफ्फरपुर.स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बने नये नालों की स्थिति अभी से बदहाल हो गयी. पूरा मॉनसून बचा है और ऐसे में नालों के लेवल व निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे हैं. मामला स्टेशन रोड का है. जहां कटहीपुल के मुहाने से लेकर जीआरपी थाने के गेट तक नया नाला उफना रहा है. रविवार जीआरपी के पास नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा. बदबू के कारण लोग नाक पर रुमाल डाल कर निकल रहे थे. मालगोदाम चौक की ओर से भी हल्की बारिश के बाद सड़क के किनारे पानी जम जाता है. बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद स्टेशन रोड के नये नाले की पोल खुल गयी थी. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि लाखों के फ्लाइ ओवर के मुहाने पर कलवर्ट तैयार करने के बाद भी पानी नहीं निकल पा रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यात्री जब जंक्शन परिसर से बाहर निकलते हैं, तो शहर के लेकर उनकी प्रतिक्रिया अच्छी नहीं होती है. स्टेशन रोड शहर का आइना होता है, लेकिन यहीं से बदहाल स्थिति दिखने लगती है. जांच हो तो निर्माण के राबिश से भरा है, नया नाला स्टेशन रोड से लेकर, टावर से सिकंदरपुर, मोतीझील, जूरन छपरा सहित आधा दर्जन से अधिक इलाकों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नाला का निर्माण हुआ है. स्लैब डाल कर ऊपर से कवर कर दिया गया. लेकिन इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माण के समय अधिकांश जगहों पर नाला निर्माण सामग्री और राबिश से भरा हुआ था. जिसकी सफाई नहीं हुई, वहीं आनन-फानन में स्लैब ढाल दिया गया, जिसके कारण पानी अटक रहा है. आने वाले मॉनसून में स्थिति और बदतर होने वाली है. एक का दूसरे नाले से कनेक्शन पर सवाल शहर में नये नालों का एक-दूसरे से जुड़ाव को लेकर भी सवाल उठते रहा है. यह मुद्दा नगर निगम बोर्ड व स्थानीय समिति में भी रखा गया था. जिसमें मामला सामने आया था कि ब्रांच व छोटे नालों का जुड़ाव नये मेन नाला से नहीं है. इसके कारण गली-मोहल्लों की सड़क में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. दूसरी ओर लेवलिंग को लेकर भी लगातार सवाल उठता रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार स्मार्ट सिटी की सभी योजनाएं काफी पीछे चल रही है. काम को खत्म करने के लिये जैसे-तैसे निर्माण पूरा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें