कॉलेजों में स्नातक की कक्षाएं शुरू, नामांकन भी जारी

कॉलेजों में स्नातक के नये की कक्षाएं शुरू, नामांकन भी जारी

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 12:40 AM

-दो दिनों में पांच हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने कराया है नामांकन- छह तक तीसरी सूची में स्टूडेंट्स ले सकते दाखिला- कक्षाओं के संचालन को लेकर कॉलेजों में नहीं थी तैयारी -इक्का-दुक्का ही विद्यार्थी कक्षाओं में पहुंचे मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षाएं विवि के निर्देशानुसार गुरुवार से शुरू हो गयीं. कॉलेजों में तीसरी सूची में शामिल स्टूडेंट्स का नामांकन भी लिया गया. वहीं दूसरी ओर कक्षाएं की शुरुआत कर दी गयी. विवि से तीसरी सूची में शामिल स्टूडेंट्स के लिए छह जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद भी यदि सीटें बचीं तो ऑनस्पॉट नामांकन का विकल्प और आवेदन के लिए पोर्टल खोलने पर विचार किया जाएगा. इसके लिए कुलपति की ओर से आदेश मिलने के बाद प्रक्रिया की जाएगी. इन सबके बीच जिन विद्यार्थियों का नामांकन होता जाएगा उनकी कक्षाएं चलेंगी. कॉलेजों को कहा गया है कि नामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट आयोजित कर उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें. उन्हें बताएं कि कक्षाओं में शामिल होना जरूरी है. बिना 75 प्रतिशत उपस्थिति के वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे. कक्षाओं की शुरुआत तो कर दी गयी है, लेकिन पहले दिन प्रीमियर कॉलेजों में भी कक्षाओं में इक्का-दुक्का ही स्टूडेंट्स आये. कॉलेजों में इसको लेकर तैयारी भी नहीं थी. काॅलेजों का कहना है कि अगले सप्ताह से कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ेगी. इस सत्र में 39 अंगीभूत व 3 गवर्नमेंट सहित 122 काॅलेजाें में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. स्टूडेंट्स से नामांकन के दौरान लिया गया शपथ पत्र कॉलेजों में स्टूडेंट्स से नामांकन के दौरान ही एक शपथपत्र लिया गया है. इसमें विद्यार्थियों को यह लिखकर देना था कि वे कक्षाओं में उपस्थित रहेंगे. उपस्थित नहीं रहने की स्थिति में उन्हें फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा. बताया गया कि पिछले सत्र में 15 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होने पर परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया गया था. इसबार से कॉलेजों के सख्ती करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि दूसरी मेधा सूची के बाद जहां नामांकन का ग्राफ 90 हजार से अधिक था. तीसरी सूची में दो दिनों तक हुए नामांकन के बाद यह ग्राफ करीब 95 हजार तक पहुंचा है. आखिरी दिन नामांकन का ग्राफ बढ़ने की उम्मीद है. इनसेट आरबीबीएम काॅलेज में इंडक्शन मीट 8 काे : मुजफ्फरपुर. रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय 8 जुलाई काे नये सत्र में नामांकित छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयाेजन किया जाएगा. प्राचार्य प्रो.ममता रानी ने बताया कि महाविद्यालय में नए सत्र 2024-28 में नामांकित छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट की तिथि निर्धारित की गयी है. महाविद्यालय में नामांकित छात्राएं 10.30 बजे सेमिनार हॉल में उपस्थित रहेंगी. महाविद्यालय यूनिफॉर्म, कोर्स संरचना व महाविद्यालय के कोड ऑफ कंडक्ट के विषय में उन्हें जानकारी दी जाएगी. सभी कोर्स में नामांकन लेने वाली छात्राओं को इसमें अनिवार्य रूप से शामिल होने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version