सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफॉर्म को भी किया जायेगा दुरुस्त वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मोतीपुर स्टेशन के डेवलपमेंट को लेकर रेलवे की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है. वहीं पूर्व मध्य रेल की ओर से विकास कार्य को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है. इसकी अनुमानित राशि 1 करोड़ 6 लाख के करीब रखी गयी है. जिसके तहत नये स्टेशन भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसके साथ ही शेल्टर के साथ सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप किया जाना है. निविदा की शर्तों के अनुसार प्लेटफॉर्म की सतह को भी दुरुस्त किया जायेगा. इसके अलावे चकिया में भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शेल्टर, सर्कुलेटिंग, एरिया, प्लेटफॉर्म का रेनोवेशन होना है. रेलवे के अनुसार जून महीने में टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी. जुलाई तक वर्क ऑर्डर जारी होने की उम्मीद जतायी गयी है. बता दें कि पहले से मुजफ्फरपुर जंक्शन के साथ रामदयालु नगर स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास का काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है