आनंद विहार से राधिकापुर जायेगी नयी ट्रेन

आनंद विहार से राधिकापुर जायेगी नयी ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:26 PM
an image

6 से चलेगी, रेलवे का आया नोटिफिकेशन

मुजफ्फरपुर.

यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार व राधिकापुर के बीच नयी ट्रेन 14012-14011 साप्ताहिक चलेगी. इसका नियमित परिचालन आनंद विहार टर्मिनल से छह अक्तूबर से प्रत्येक रविवार को व राधिकापुर से 8 अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार को किया जायेगा. रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. . 14012 आनंद विहार-राधिकापुर छह अक्तूबर को 23.45 बजे खुलेगी. वापसी में 14011, आठ अक्तूबर से राधिकापुर से 10.30 बजे खुल कर आनंद विहार पहुंचेगी. सीआरओ ने बताया कि इस गाड़ी में 22 कोच होंगे.

मैहर स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनें ठहरेंगी

मुजफ्फरपुर. नवरात्र मेला पर मैहर स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनें ठहरेंगी. वलसाड से 5 से 12 अक्तूबर तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे खुलेगी. वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 7 से 14 अक्तूबर तक 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंच कर 10.55 बजे खुलेगी. मुजफ्फरपुर से 7 से 14 अक्तूबर तक 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12 बजे पहुंच कर 12.05 बजे खुलेगी. रक्सौल से 5 से 12 अक्तूबर तक 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 11.40 बजे पहुंचकर 11.45 बजे खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version