किशोरी की संदेहास्पद मौत मामले में नया मोड़, आठ नामजद

किशोरी की संदेहास्पद मौत मामले में नया मोड़, आठ नामजद

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:12 PM
an image

पिता ने औराई थाने में दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी औराई. थाना क्षेत्र की विशनपुर गोखुल पंचायत के बिस्था गांव में एक सप्ताह पहले एक नाबालिग किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला अब हत्या के मामले परिवर्तित हो गया है. घटना के संबंध में मृतिका सुनैना कुमारी (16) के पिता सीताराम सहनी ने औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया है. बताया है कि हमारी नाबालिग पुत्री की हत्या कर शव को छिपाने की साजिश की गयी थी. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजा सिंह खुद दलबल के साथ जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा था. घटना छह जनवरी की है़ परिजन शव के दाह संस्कार के एक सप्ताह बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वैसे गांव में घटना पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. थानध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा़ वैसे मामले में अनुसंधान जारी है़ सभी नामजद गांव से फरार हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version