नवविवाहिता ने की प्रताड़ित करने की शिकायत
सरफुद्दीनपुर पंचायत के वार्ड-नौ में एक नवविवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता मो परवीन और उसके भाई मो शमशाद आलम को ससुराल वाले ने दहेज के लिए गाली-गलौज की.
प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की सरफुद्दीनपुर पंचायत के वार्ड-नौ में एक नवविवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता मो परवीन और उसके भाई मो शमशाद आलम को ससुराल वाले ने दहेज के लिए गाली-गलौज की. विरोध करने पर दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़िता और उसके भाई को ग्रामीणों के सहयोग से बचाया गया. घायल भाई-बहन बोचहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया. इसके बाद पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता मो परवीन ने पुलिस को बताया कि तीन साल पूर्व हमारी शादी हुई थी. अब मायके से दहेज मांग कर लाने के लिए दबाव बनाया जाता है. मना करने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट की जाती है़ पति व ससुराल वाले रूम में बंद कर रॉड व बेल्ट से मारपीट करते हैं और मिट्टी तेल व पेट्रोल छिड़ककर जिन्दा जलाने का भी प्रयास करते हैं. मामले को लेकर पीड़िता ने पति मो फूलहसन सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.