नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या का आरोप
नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या का आरोप
पानापुर करियात थाना क्षेत्र के शाहपुर में फंदे से लटका मिला शव प्रतिनिधि, कांटी पानापुर करियात थाना क्षेत्र के शाहपुर में सोमवार को एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान शाहपुर पंचायत निवासी ओम कुमार श्रीवास्तव उर्फ ओंकार की 33 वर्षीया पत्नी अंकिता कुमारी के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि सुबह में अंकिता का शव घर में फंदे से लटके होने की सूचना मिली थी. वहीं ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटे थे. इसी दौरान मृतका के मायके वालों को किसी ने सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दे दी. थानाप्रभारी राजबल्लभ प्रसाद ने पुलिस को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा. पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले गयी. मृतका की बहन अमृति प्रिया ने बताया कि बैरिया कोल्हुआ निवासी स्व उमेश कुमार वर्मा की पुत्री अंकिता कुमारी की शादी दो साल पहले धूमधाम से शाहपुर निवासी तारिणी प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र ओम कुमार श्रीवास्तव से हुई थी. कुछ दिन बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए अंकिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. चार माह पूर्व अंकिता ने एक लड़का को जन्म दिया. बताया कि पति ओम कुमार श्रीवास्तव आज फोन कर बच्चे को ले जाने के लिए कहा था. थाना प्रभारी राजबल्लभ प्रसाद ने बताया कि मृतका के परिजन द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है