नवविवाहिता ने लगायी फांसी, मौत

Newly married woman hanged herself, died

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 1:02 AM

मुजफ्फरपुर. पति के घर देरी से पहुंचने पर नवविवाहिता ने दुपट्टा से फांसी लगा ली. इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. घटना सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरसेर गांव की है. 21 अप्रैल को प्रमोद सहनी पत्नी कल्याणी के साथ पड़ोस में शादी में गये थे. लौटने के बाद दोनों पति-पत्नी में नोकझोंक हो गयी. पत्नी ने बगल के लीची गाछी में जा कर फांसी लगा ली. परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. 27 अप्रैल को एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के पति प्रमोद कुमार सहनी ने बयान पर शव का पोस्टमार्टम किया गया. एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी डॉ. ललन कुमार पासवान ने बताया कि पति पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी ने आक्रोश में आकर फांसी लगा ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version