पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाये जाने के बाद लोगों का फूटा गुस्सा हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के भटौना वार्ड-12 निवासी कुंदन का शव पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने मंगलवार को स्वजनों को सौंप दिया़ इसके बाद जैसे ही शव मड़वन लाया गया कि आक्रोशित लोगों ने मामले का खुलासा व हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया़ इस दौरान मड़वन चौक के समीप एनएच-722 पर बांस बल्ला लगाकर यातायात बाधित कर दिया़ सड़क जाम के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी़ं इससे राहगीरों को परेशानी सामना करना पड़ा़ आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की़ लोगों का आरोप था कि पुलिस अगर तत्काल कार्रवाई करती तो कुंदन की जान बच सकती थी़ आक्रोशित लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे़ इस दौरान स्थानीय नेताओं ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया़ मगर लोग नहीं माने़ इस बीच मौके पर पहुंचे एसआइ कृष्णकांत मिश्रा, शिव कुमार सिंह, नवीन कुमार सहित ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया़ मगर लोग अपनी मांग पर अड़े रहे़ बाद में पुलिस द्वारा एक दिन के अंदर कांड का खुलासा कर आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया़ इसके बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया़ बताते चलें कि करजा थाना क्षेत्र के भटौना निवासी कुंदन कुमार बीते 30 नवंबर की रात घर से गायब हो गया था़ मामले को लेकर कुंदन की मां शारदा देवी ने करजा थाने में पुत्र के अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था़ इसी दौरान सोमवार की शाम उसका शव परतापुर चौर के एक पोखर में बालू व ईंट-पत्थर के साथ बोरे में बंधा हुआ मिला था़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है