मुश्किल भरा सफर :
-बिहार संपर्क क्रांति 12 व वैशाली पांच घंटे की देरी से जंक्शन पहुंचीमुजफ्फरपुर.
स्पेशल के साथ ही चर्चित ट्रेनें भी कई घंटे लेट हो रही हैं. सर्द रातों में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बिहार संपर्क क्रांति (12565) करीब 12 घंटे की देरी के बाद शाम के साढ़े चार बजे नयी दिल्ली पहुंची. जबकि सुबह के पांच बजे इसका निर्धारित समय है. रैक में देरी होने के कारण नयी दिल्ली से आने वाली ( 12566) बिहार संपर्क क्रांति 12565 को री-शिड्यूल कर दिया गया. यह बुधवार की दोपहर एक बजे की बजाय 7.35 में नयी दिल्ली से खुली. दूसरी ओर वैशाली एक्सप्रेस (1255 ) पांच घंटे विलंब से नयी दिल्ली पहुंची, वहीं बुधवार रात 8 बजे के करीब वैशाली एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची. दूसरी ओर बरौनी-नयी दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस ( 02563) सात घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर में शाम में पहुंची. इसकी वजह से सुबह से जंक्शन पर यात्री परेशान रहे. पूछताछ काउंटर पर भी यात्रियों को कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही थी. ऐसे में ट्रेनों के देर होने पर रेलमदद से लेकर रेलवे के अधिकारियों से यात्रियों ने शिकायत की. यूपी में एनआइ वर्क के कारण सीवान से कई ट्रेनें डायवर्ट रहीं. इसकी वजह से भी ट्रेनें लेट हो रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है