NIA Raid Muzaffarpur: बिहार में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध हथियार तस्करी और रुपए के लेन-देन के बड़े मामले का खुलासा किया. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी, और साहेबगंज में हुई छापेमारियों में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के घरों से आपत्तिजनक दस्तावेज, नगद राशि और अवैध सामान बरामद किए. ये छापेमारियां आतंकवाद से जुड़े मामले और अन्य अपराधों से संबंधित जांच का हिस्सा थीं.
मिठनपुरा में बबलू खान के घर पर NIA की छापेमारी
मुजफ्फरपुर शहर में मिठनपुरा थाना के तीनकोठिया स्थित हथियार तस्कर मंजूर खान उर्फ बबलू खान के घर पर NIA और ATS की टीम ने सुबह 4 बजे छापेमारी की. घर का ताला बंद होने पर स्थानीय वार्ड पार्षद के पति को बुलाया गया और फिर दो मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घर का ताला खोला गया. NIA और ATS ने करीब 10 घंटे तक घर की तलाशी ली. इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान या हथियार बरामद नहीं हुआ, लेकिन वोटर आईडी और पैसे लेन-देन से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए गए. इस छापेमारी की पृष्ठभूमि पहले वाली की ही है, जब 7 अगस्त 2024 को मिठनपुरा थाना की पुलिस ने बबलू खान के घर से एक लोडेड देसी कट्टा और कुछ अवैध सामान बरामद किया था.
कुढ़नी के मुखिया के घर पर छापेमारी 11 लाख रुपये बरामद
बुधवार को ही NIA की टीम ने कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के मनकौली स्थित घर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 11,19,500 रुपये और एक आईफोन बरामद किया. मुखिया ने इस छापेमारी को राजनीतिक विरोधियों की साजिश बताया और खुद को इस छापेमारी से अलग करने की कोशिश की.
कुंदन कुमार के घर पर रात को NIA की रेड
साहेबगंज में कुख्यात अपराधी कुंदन कुमार के घर पर भी NIA ने मंगलवार की रात को रेड की. घर की तलाशी लेने पर कुंदन कुमार के ज़मीन के कागजात और बैंक पासबुक बरामद की गई.
ये भी पढ़े: पटना में फर्जी लोन स्कीम से 4 करोड़ का फ्रॉड, मास्टरमाइंड समेत 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार
विकास कुमार के घर पर NIA की छापेमारी, एंड्रॉयड फोन बरामद
सेंट्रल जेल में बंद जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी विकास कुमार के घर पर भी NIA ने छापेमारी की और एक एंड्रॉयड फोन और कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए. विकास कुमार का यह केस हाल की हथियार बरामदगी से जुड़ा हुआ था.
ये भी पढ़े: फर्जी रिफंड दावों पर आयकर विभाग की सख्त नजर, AI से होगी अब जांच
सौरभ के घर पर डेढ़ घंटे तक जमी रही टीम
करजा थाना के पकोही खास गांव निवासी सौरभ कुमार के घर पर डेढ़ घंटे तक एनआइए की टीम रही. इस दौरान परिवार के सदस्यों से पूछताछ किया. वह वर्तमान में कहां काम करता है. उसकी किस- किस से दोस्ती है. उसके मोबाइल फोन की भी छानबीन की गयी. उसके ऊपर कौन- कौन से एफआइआर दर्ज है. कई बिंदुओं पर जानकारी जुटाने के बाद टीम वापस लौट गयी.