मुखिया के किसी काम से घर से बाहर होने पर उनकी पत्नी से की गयी पूछताछ श्मशान से एके-47 के पार्ट्स-पुर्जे बरामदगी में मुखिया का पुत्र जेल में है बंद प्रतिनिधि, कुढ़नी एनआइए पटना की टीम ने मंगलवार की दोपहर फिर कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय के मनकौली गांव स्थित घर पर छापेमारी की़ इस दौरान फकुली थाना और कुढ़नी थाना की पुलिस मौजूद रही. कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली. छापेमारी के समय मुखिया किसी काम से घर से बाहर गये थे. जानकारी के मुताबिक, एनआइए की टीम ने मुखिया के घर पर नहीं होने पर उनकी पत्नी से पूछताछ की. थार गाड़ी के बारे में पूछा़ इसके बाद मुखिया के कैंपस में खड़ी थार गाड़ी को टीम ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला. फिर उसे जब्त कर ले गयी. जब्त गाड़ी फकुली थाने पर रखे होने की बात बतायी गयी है. वहीं घर लौटे मुखिया भोला राय ने बताया कि जब्त किया गाड़ी मेरी पत्नी के नाम से है. जानकारी हो कि मुखिया के पुत्र देवमुनि के एके-47 बरामदगी मामले में नाम आने पर एनआइए की टीम ने बीते 18 दिसंबर को घर पर छापेमारी की थी. टीम ने इस दौरान 11,19,500 रुपये बरामद किया था. विगत कई माह पहले मनकौली स्थित श्मशान से एके-47 के पार्ट्स-पुर्जे मिले थे. मामले में देवमुनि अभी जेल में बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है