खेत में लगी हरी मिर्च की फसल को नीलगाय ने रौंदा
मीनापुर: प्रखंड क्षेत्र में नीलगायों ने किसानों की नींद उड़ा दी है. शनिवार की रात सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर में किसान सुरेश प्रसाद कुशवाहा के हरी मिर्च की फसल को नीलगायों ने खेत में ही रौंद दिया.
मीनापुर: प्रखंड क्षेत्र में नीलगायों ने किसानों की नींद उड़ा दी है. शनिवार की रात सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर में किसान सुरेश प्रसाद कुशवाहा के हरी मिर्च की फसल को नीलगायों ने खेत में ही रौंद दिया. इससे पांच कट्ठा में लगी करीब एक लाख के हरी मिर्च की फसल को बर्बाद कर दिया. खेत को पूरी तरह-तहस नहस कर दिया. सुरेश ने कर्ज लेकर खेती की थी. उनका पूरा परिवार कृषि पर आधारित है. उनका रोते-रोते बुरा हाल है. कैसे कर्ज चुकेगा. कैसे परिवार चलेगा. इसकी चिंता सताने लगी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है