राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा में नौ बच्चे सफल
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रखंड के उच्च विद्यालय औराई (हिन्दी) के नौ छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी है.
औराई. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रखंड के उच्च विद्यालय औराई (हिन्दी) के नौ छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी है. विद्यालय की साजन कुमारी, राजा बाबू, सुशांत कुमार, अंशिका कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, अभिषेक कुमार, रौशनी प्रवीण, पुनीता कुमारी एवं प्रीति कुमारी सफल हुए हैं. ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना चलाती है़ इसमें सफल छात्र-छात्राओं को नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है. प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार, शिक्षक अमरेश कुमार सहनी, सुचित्रा कुमारी, त्रिपुरारी कुमार, इफ्तेखार आलम, दिनेश कुमार, मोहन कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.