पांच किलोमीटर के मैराथन दौड़ में नितेश व रूबी प्रथम
पांच किलोमीटर के मैराथन दौड़ में नितेश व रूबी प्रथम
सर्वे में जिले में 150 पक्षियों की प्रजातियों की सूची बनायी गयी प्रतिनिधि, मड़वन प्रखंड के कटहा पुल से सरैया प्रखंड के कोलवारा मंदिर तक बनियाराही आद्रभूमि के संरक्षण एवं विकास के लिए पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया़ सुबह 10 बजे से हुई दौड़ में वन प्रमंडल पदाधिकारी भारत चिंतापल्ली एवं कार्यालय कमियों ने भाग लिया़ कहा गया कि मुजफ्फरपुर जिले में स्थित बनियाराही एक महत्वपूर्ण आद्रभूमि है, जो 1200 हेक्टेयर में फैला हुआ है और यहां पर विभिन्न प्रकार के पक्षी, तितली, व्याघ्र पतंग, मछली, कछुए सहित कई प्रकार के जलीय जीव-जंतु पाए जाते है़ं दौड़ का मुख्य उद्देश्य बनियाराही आद्रभूमि का विकास, संरक्षण एवं जैव विविधता के प्रति जागरूकता फैलाना है़ दौर के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान नितेश कुमार निराला, वनरक्षी दूसरे स्थान पर श्री अमर कुमार वनों के क्षेत्र पदाधिकारी साहेबगंज वन पर क्षेत्र एवं तीसरे स्थान पर सोनू कुमार वनरक्षी रहे महिला वर्ग में प्रथम स्थान रूबी कुमारी वनरक्षी, दूसरे स्थान पर पल्लवी पुष्पा वनपाल तथा तीसरे स्थान पर सुभी कुमारी वनरक्षी रही़ं पिछले हफ्ते में बनियाराही नेकनामपुर चौड़ एवं नारसन चौड़ आद्रभूमि में एशियन वाटर बर्ड सेंसस का प्री सर्वे कराया गया था़ इस सर्वेक्षण के दौरान 15 पक्षियों की प्रजाति भी देखे गये, जो अब तक मुजफ्फरपुर जिले में डॉक्यूमेंट नहीं हुए थे़ इन 15 पक्षियों को मिलाकर मुजफ्फरपुर जिले में अब कुल 150 पक्षियों के प्रजाति की सूची बनायी गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है