नीति आयाेग ने तीन माह की कार्य याेजना की मांगी रिपाेर्ट
नीति आयाेग ने तीन माह की कार्य याेजना की मांगी रिपाेर्ट
मुजफ्फरपुर. मरीजाें काे गुणवतापूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने काे लेकर नीति आयाेग ने तीन माह की कार्य याेजना की रिपाेर्ट मांगी है. स्वास्थ्य विभाग के अलावे आईसीडीएस, शिक्षा, कृषि और जीविका से यह रिपाेर्ट मांगी है. इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन पावर, उपकरण समेत अन्य बिंदुओं पर रिपाेर्ट मांगी गयी है. तीन माह की कार्य याेजना काे लेकर सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने सदर अस्पताल के अधीक्षक समेत सभी पीएचसी प्रभारियाें से दाे दिनाें में अद्यतन स्थिति की जानकारी देने काे कहा है. बताया जाता है कि 16 जून काे नीति आयाेग नई दिल्ली के साथ बैठक हुई थी. इसमें विकासात्मक कार्याें के अलावे स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए छह सूचकांकाें पर बेहतर कार्य करने पर सहमति बनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है