मेधा स्पर्धा में नीतीश कुमार अव्वल

मेधा स्पर्धा में नीतीश कुमार अव्वल

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:09 AM

-एबीवीपी के व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन -कुलपति बोले- कार्यकर्ताओं का अनुशासन प्रेरक मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन बुधवार को समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न हुआ. बतौर मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा, यह ऐसा छात्र संगठन है जिसके कार्यकर्ता अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. आप भाग्यशाली हैं कि एबीवीपी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं. छात्र- छात्राओं को भारतीय परंपरा के हिसाब से खान-पान, पहनावा, भाषा को अपनाना चाहिए. रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने कहा-इस सात दिवसीय शिविर में कई विषयों के विशेषज्ञ ने अच्छा मार्गदर्शन दिया. शिविर के दौरान मेधा प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया गया. प्रथम स्थान लंगट सिंह महाविद्यालय के नीतीश कुमार, द्वितीय स्थान यहीं के सुभाष कुमार व तृतीय स्थान संजीव कुमार ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, शील्ड, मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम के दौरान संयोजक दीपांकर प्रकाश गिरी, अभिनव राज पुष्कर सिंह, निवास कुमार, रणविजय नारायण सिंह, मयंक मिश्रा, सुशांत कुमार, निखिल, दीपेश, अंकित आनंद, नयना, अनन्या, अंजली, सुहानी, स्नेहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version