Loading election data...

गंडक नदी में लापता दोनों बच्चों का 24 घंटा बाद भी नहीं मिला सुराग

नगर के कैलाश नगर में मंगलवार की देर शाम गंडक नदी में लापता दोनों चचेरे भाइयों की खोज में एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी. है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 8:33 PM

प्रतिनिधि, बगहा नगर के कैलाश नगर में मंगलवार की देर शाम गंडक नदी में लापता दोनों चचेरे भाइयों की खोज में एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी. है. बुधवार को एसडीआरएफ की टीम नगर के कैलाशवा बाबा स्थान पर पहुंचकर गंडक नदी में लापता बच्चों की खोज में जुट गयी है. लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली. इधर स्थानीय गोताखोर की भी टीम नदी में लापता दोनों बच्चों को तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक उन्हें भी कोई सुराग हाथ नहीं लगी है. वहीं लापता दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस बाबत सीओ बगहा दो निखिल कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दो बच्चे नाव पर खेल रहे थे. जिस दौरान वह गंडक नदी में गिर गये. इसके बाद से वे लापता है. उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की सहायता से देर शाम तक दोनों बच्चे की खोज की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. बुधवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चे की लगातार तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है. इधर एक ही परिवार के दो चिरागों का एक साथ लापता हो जाने से परिवार में मातम की स्थिति बनी हुई है. छठ पर्व पर एक ही परिवार के दो बच्चों के गायब हो जाने से गांव में भी मातम की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version