छिनतई के दौरान अभियंता पर हमले में नहीं मिला इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य

छिनतई के दौरान अभियंता पर हमले में नहीं मिला इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:20 AM
an image

-आसपास कैमरा नहीं होने के कारण अपराधियों का सुराग नहीं, लोकल इनपुट पर छापेमारी कर रही पुलिस-सदर थाना क्षेत्र में माॅर्निंग वाक से लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने चेन छीनने के दौरान पिस्टल के बट से किया था प्रहार

मुजफ्फरपुर.

सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके में शनिवार को मॉर्निंग वॉक से लौटने के दौरान रिटायर्ड अभियंता से चेन चिनतई और विरोध जताने पर पिस्टल से हमला के मामले में पुलिस को दूसरे दिन भी कोई ठोस इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य नहीं मिल सका है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के कई इलाकों में सीसीटीवी की तलाश की, लेकिन आसपास कोई सीसीटीवी ही नहीं मिला.

थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि आसपास सीसीटीवी नहीं लगा था. इस कारण पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हाथ नहीं लगा है. पीड़ित की पत्नी और स्थानीय लोगों से मिले लोकल इनपुट के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इधर, पिस्टल के बट से गंभीर रूप से घायल रिटायर्ड अभियंता कुमार अमरेंद्र के नाक और मुंह से काफी रक्तस्राव हुआ है. इस कारण उनकी स्थिति गंभीर है. नाक की हड्डी भी चोट के कारण टूट गयी है. बता दें कि अमरेंद्र अपनी पत्नी के साथ मार्निंग वॉक के लिए निकले थे. लौटने के क्रम में उनकी पत्नी पीछे रह गयी और वे आगे निकल गये. इसी क्रम में बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें प्रणाम किया और जब उन्होंने उन्हें पहचानने से इन्कार किया तो बदमाशों ने गले से चेन झपटने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों से उनकी गुत्थम-गुत्थी हो गयी. अपने आप को घिरता देख बदमाश ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया और इसके बाद पिस्टल के बट से नाम पर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष ने कहा है कि लोकल इनपुट के आधार पर इलाके के संदिग्धों की जानकारी मिली है. शीघ्र अपराधी दबोच लिए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version