सरपंच के देवर की हत्या में दूसरे दिन भी प्राथमिकी नहीं

सिमरा पंचायत की सरपंच सुमन देवी के देवर हरिनारायण राय उर्फ रमन की संदिग्ध मौत के मामले में प्राथमिकी के लिए दूसरे दिन भी आवेदन नहीं दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:03 PM

विधायक ने सिमरा गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना बंदरा़ सिमरा पंचायत की सरपंच सुमन देवी के देवर हरिनारायण राय उर्फ रमन की संदिग्ध मौत के मामले में प्राथमिकी के लिए दूसरे दिन भी आवेदन नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार और उसके बाद की प्रक्रिया में व्यस्तता के कारण आवेदन नहीं दिये हैं. पोस्टमार्टम से रविवार की देर शाम शव आने के बाद गांव में ही नदी किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि भतीजा आदित्य नारायण ने दी. घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा. सभी रमन के असामयिक मौत से स्तब्ध हैं. बड़े भाई श्रीनारायण राय ने बताया कि घटना से सदमे में हैं. उनकी किसी से विवाद नहीं था़ रविवार की देर रात अंतिम संस्कार और सोमवार को दूधक्रिया आदि के बाद भी पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि परिजन द्वारा अभी तक आवेदन नहीं मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. उधर, विधायक निरंजन राय सोमवार को सिमरा गांव पहुंच कर मृत हरिनारायण राय के परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और घटना की जानकारी ली. साथ ही हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. विधायक श्रीराय के साथ विधायक प्रतिनिधि विनय कुमार यादव, कटरा राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version