-शुगर लेवल कम होने वाले बच्चों की स्थिति जानना चाहता है विभाग मुजफ्फरपुर. जिले में एइएस से स्वस्थ हुए बच्चों का फॉलोअप नहीं हो रहा है. फॉलोअप नहीं होने से बच्चे दिव्यांगता के शिकार हो सकते हैं. प्रधान सचिव ने इस लिहाज से पांच जिलों के सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी है कि स्वस्थ हुए बच्चों की स्थिति अभी क्या है? उनका फॉलोअप क्यों नहीं हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने चमकी बुखार से स्वस्थ हुए बच्चों की क्या स्थिति है, इसकी भी जानकारी सिविल सर्जन से मांगी है. इसमें सीतामढ़ी, मोतीहारी, शिवहर, समस्तीपुर व वैशाली शामिल हैं. उन्होंने कहा है कि चमकी बुखार से जो बच्चे पीड़ित हुए हैं, उनकी क्या रिपोर्ट है, उनके स्वास्थ्य की जांच विभाग ने जो की है, उसमें क्या मिला है. क्या उनका शुगर लेबल तो कम नहीं हो रहा है, उसके खानपान की स्थिति क्या है, स्वस्थ होने के बाद उसे किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है, आदि की जानकारी देने को कहा गया है. सिविल से उन्होंने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर, बोचहां, कांटी, मीनापुर व मुशहरी में सबसे अधिक बच्चे पीड़ित हुए थे, उनकी भी स्थिति पर रिपोर्ट देने को कहा है. इधर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने इन प्रखंडों के पीएचसी प्रभारी, डॉक्टर व कर्मियों को निर्देश दिया है कि वह स्वस्थ बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी बढ़ती है तो उसे तुरंत सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच रेफर करे. इसके साथ ही इसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका, एएनएम, आशा को भी लगाया गया हैं. उन्हें घर-घर भेजकर बच्चों की बीमारी की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है. उन्हें कहा गया है कि बीमारी से स्वस्थ हुए बच्चाें की स्थिति की जानकारी लेकर पीएचसी प्रभारी को दें.
Advertisement
एइएस से स्वस्थ हुए बच्चों का फॉलोअप नहीं, प्रधान सचिव ने मांगी रिपोर्ट
एइएस से स्वस्थ हुए बच्चों का फॉलोअप नहीं, प्रधान सचिव ने मांगी रिपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement