इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में जूता पहनकर आने की इजाजत नहीं

इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में जूता पहनकर आने की इजाजत नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 12:49 AM

मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सोमवार से जिले के चार केंद्रों पर इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्रों का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद यदि कोई परीक्षार्थी जबरन केंद्र में प्रवेश का प्रयास करता है तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. साथ ही केंद्राधीक्षकों को भी चेतावनी दी गई है कि निर्धारित अवधि के बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने देना है. यदि ऐसा मामला आता है तो उन्हें निलंबित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पहले दिन पहली पाली में साइंस, आर्टस और कामर्स तीनों संकायों के लिए हिंदी की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में साइंस के लिए जीव विज्ञान, कला के लिए इतिहास और वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version