21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्षण नहीं, फिर भी हो गया डेंगू

लक्षण नहीं, फिर भी हो गया डेंगू

सावधान रहें-

-डेंगू के कई केस ऐसे जिसमें पहले नहीं हुआ बुखार-डायबिटीज से पीड़ित लोग व बुजुर्ग बरतें सतर्कता

-डेंगू के मच्छर काटने के सात दिनों के अंदर लक्षण

मुजफ्फरपुर.

ठंड शुरू होने के बाद भी डेंगू का प्रकाेप कम नहीं हुआ है. इन दिनों लोगों को बिना बुखार आये भी डेंगू हो रहा है. डायबिटीज पीड़ित व्यक्ति व बुजुर्गों में इस तरह के केस मिले हैं. इनमें बुखार के अलावा बदन दर्द, कमजोरी सहित अन्य लक्षण मिलते हैं. जांच में इनके प्लेटलेट्स गिरने की बात भी देखी गयी है.

बुखार नहीं होने पर डॉक्टर भी जल्दी समझ नहीं पाते. उनके मुताबिक अगर किसी को शरीर में दर्द, थकान, भूख ना लगना, हल्का-सा रैश, लो-ब्लड प्रेशर जैसी समस्या हो, लेकिन बुखार की हिस्ट्री नहीं हो, तो डेंगू हो सकता है.डेंगू बुखार के लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के चार से सात दिनों के भीतर नजर आ सकते हैं. कुछ लोगों में इसके लक्षण काफी हल्के होते हैं, उन्हें फ्लू की समस्याएं हो सकती हैं. वैसे तो हल्के मामले आसानी से घर पर ही ठीक हो जाते हैं, फिर भी इसको लेकर लापरवाही नहीं की जानी चाहिए. फिलहाल जिले में डेंगू से अब तक 15 मरीज पीड़ित हुए हैं.

ठंड बढ़ने के बाद भी नहीं मर रहे मच्छर

ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू के मच्छर नहीं मर रहे हैं. अक्सर ठंड बढ़ते ही मच्छर मरने लगते हैं, लेकिन इस बार डेंगू के मच्छर ठंड के अनुकूल हो गये हैं. ठंड के बावजूद इन मच्छरों का फैलाव बढ़ रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के समय में यह मच्छर रेसिस्ट हो गए हैं, इन पर ठंड का असर कम हो रहा है. वर्ष 2021 में भी ऐसी ही स्थिति थी. जिले में जनवरी तक डेंगू के मरीज मिलते रहे. इस बार भी हालात इसी तरह के हैं.

ठंड में भी डेंगू के मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. मच्छरों से बचने के लिए आसपास की सफाई रखना जरूरी है. साथ ही घरों में आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें. अगर पानी कहीं जमा हो तो दो बूंद केरोसिन डाल दें. इससे पानी के ऊपर एक लेयर जम जायेगा और मच्छरों का फैलाव नहीं होगा.-

डॉ कृष्ण मुरारी, फिजिशियन, एसकेएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें