मुजफ्फरपुर.
11 माह में 17 हजार 824 मरीजों का आभा कार्ड तो बना दिया गया हैं लेकिन पीएचसी के ओपीडी में इससे इलाज नहीं किया जा रहा है. पीएचसी के रिकॉर्ड के अनुसार हर दिन ओपीडी में 12-15 मरीजों का ही आभा कार्ड से इलाज किया जा रहा है. इधर चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक मरीजों का इलाज इसी कार्ड से करें. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार की मानें तो सदर अस्पताल में हेल्थ रिकाॅर्ड रखा जा रहा है. जिन मरीजों का आभा कार्ड बनाया गया है, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. सदर अस्पताल में आभा कार्ड बनाने के लिए एक काउंटर बनाया गया है. इस काउंटर पर यदि आप भी आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड व आईडी लेकर पहुंचते हैं तो आपका तुरंत ही आभा कार्ड बना कर दे दिया जाएगा.इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लगना है. इस कार्ड के जरिये आपकी सेहत का रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग रखेगा. इससे आप किसी भी अस्पताल में आसानी से अपना उपचार करा सकते हैं. जिससे आपको उपचार करने में भी आसानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है