रामनवमी की शोभायात्रा में नहीं होगा अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन

करजा थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:03 PM

मड़वऩ करजा थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी़ इसमें रामनवमी की शोभायात्रा में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी़ वहीं जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजाने का भी सख्त निर्देश दिया गया़ बैठक के दौरान थाना क्षेत्र के पकड़ी व करजा से निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा के रूट के संबंध में भी जानकारी ली गयी़ वहीं बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गयी़ साथ ही लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया़ वहीं शोभायात्रा के दौरान शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस रहेगा़ मौके पर एएसआइ रामनरेश पासवान, पूर्व सरपंच मो इस्लाम, फारूक आजम, गुलशन कुमार, अजय चौधरी, संजीव शाह, मुकेश कुमार, कुंदन शांडिल्य, मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश यादव, राजू चौधरी, जंग बहादुर पासवान आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version