जेब्रा क्रॉसिंग नहीं…ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग खराब, फिर भी रोज कट रहा चालान

ट्रैफिक लाइट लगने के बाद स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस ने मुजफ्फरपुर शहर के अधिकांश चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाई थी, जो अब कई जगहों पर गायब हो चुकी है. ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग भी गलत है. इसके बावजूद हर दिन लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है

By Anand Shekhar | August 16, 2024 10:38 PM

Bihar News: सख्ती तो बढ़ायेंगे, लेकिन सड़क सुरक्षा की खामियां दूर नहीं करायेंगे. मुजफ्फरपुर शहर की ट्रैफिक सिस्टम कुछ इसी तरह चल रही है. इसका खामियाजा पब्लिक को उठाना पड़ रहा है. नयी व्यवस्था के तहत ट्रैफिक पुलिस यातायात नियम तोड़ने पर स्मार्ट सिटी के इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) के जरिये रोजाना एक हजार से अधिक वाहनों का चालान काटा जा रहा है.

ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग भी खराब

शहर के लगभग सभी चौराहे पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर चालान कटने के अलावा और किस-किस तरह की कार्रवाई पुलिस व परिवहन विभाग कर सकती है. अनाउंसमेंट के माध्यम से इसका भी प्रचार-प्रसार हो रहा है. लेकिन, प्रमुख चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल पर सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक पालन के संकेतक (जेब्रा क्रॉसिंग) को दुरुस्त कराने की फिक्र किसी को नहीं है. कई चौराहे पर लगी लाइट की टाइमिंग भी खराब हो गयी है.

सड़क से गायब हो गई जेब्रा क्रासिंग

सड़क की जर्जर हालत व ऊंच-नीचे गड्ढे और जलजमाव के कारण अधिकतर चौराहे से जेब्रा क्रॉसिंग खत्म हो गयी है. इससे बाइक व कार चालक सिग्नल पर रुके बिना चौराहे पार कर जा रहे हैं. इससे ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग के साथ-साथ ट्रैफिक लाइट जंप करने पर दोगुने चालान काट रही है.

अघोरिया बाजार का ट्रैफिक पोल क्षतिग्रस्त, अतिक्रमण भी

अघोरिया बाजार पर नीम चौक वाले रोड में लगा ट्रैफिक पोल टूट गया है. ट्रक या भारी वाहन के ठोकर से पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा चौराहे के चारों तरफ ऑटो व ई-रिक्शा का अवैध स्टैंड के साथ अतिक्रमण है. यह हालात लगभग सभी चौराहे की है. इससे जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर को तोड़ते हुए रांग साइड से वाहन चालक चौराहे को पार कर रहे हैं.

कैसे काम करती है जेब्रा क्रॉसिंग ?

सड़क पर वर्टिकल और हॉरिजेंटल शेप में जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाती है, जिसमें वर्टिकल लाइन रोड को डिवाइड करती है, जबकि वर्टिकल जेब्रा क्रॉसिंग ट्रैफिक रूकने के दौरान रोड क्रॉस करने के लिए बनाई जाती है. अगर आप रेड लाइट होने पर जेब्रा क्रॉसिंग पर से रोड क्रॉस नहीं कर रहे हैं, तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है. ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग सभी चौराहे पर होना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में बनेंगे 47 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र, जनवरी 2025 तक बन जाएगी मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क

जेब्रा क्रॉसिंग के मिट जाने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है. इसे जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा. आम पब्लिक से भी अपील है कि वे ट्रैफिक रुल्स का पालन हर हाल में करें. इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

निलाभ कृष्ण, डीएसपी ट्रैफिक, मुजफ्फरपुर

ये वीडियो भी देखें:

Next Article

Exit mobile version