तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए आज से नामांकन, चार ने कटायी नाजिर रसीद

तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए आज से नामांकन, चार ने कटायी नाजिर रसीद

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:24 PM

-18 नवंबर तक नामांकन पत्र होगा दाखिल-19 नवंबर को नामांकन पत्रों की होगी जांच

मुजफ्फरपुर.

पांच दिसंबर को होने वाले तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है, वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट कराने के लिए आजमाइश कर रहे हैं. सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच व 21 नवंबर को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख तय की गयी है. आपको बता दें यह सीट देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद निर्वाचित होने और एमएलसी के पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है. अब तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने के लिए नाजिर रसीद कटा ली है. इसमें राजद समर्थित उम्मीदवार गोपी किशन, जदयू समर्थित अभिषेक झा, राजेश रौशन व राकेश रोशन शामिल हैं. सामान्य वर्ग के लिए दस हजार व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार नामांकन शुल्क है. स्नातक चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट बुधवार को जारी कर दी गयी. चारों जिले यानी मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर को मिलाकर कुल 1.54 लाख 828 वोटर बने हैं. अब इसी वोटर लिस्ट से पांच दिसंबर को मतदान होगा, जिसका परिणाम नौ दिसंबर को आयेगा. प्रशासनिक स्तर पर जो डाटा जारी किया गया है, उसके अनुसार, सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मुजफ्फरपुर में है. पुरुषों के तुलना में महिला वोटर कम हैं. पुरुष वोटर एक लाख सात हजार 401 हैं, वहीं महिला मतदाता सिर्फ 47 हजार 419 हैं.

जानिये, किस जिले में हैं कितने मतदाता

जिला – पुरुष – महिलामुजफ्फरपुर – 45,031 – 25,511सीतामढ़ी – 30,814 – 12,185वैशाली – 26,646 – 10,992शिवहर – 4910 – 1731

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version