नामांकन : बीटेक के लिए नौ को दूसरी सूची

नामांकन : बीटेक के लिए नौ को दूसरी सूची

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:13 AM

-290 सीटों पर होना है नामांकन -10 से 12 तक चलेगी प्रक्रिया मुजफ्फरपुर.मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक के विभिन्न ब्रांच में पहली सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहली लिस्ट से 130 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है. कॉलेज में बीटेक की 420 सीट है. इसमें अभी 290 सीट खाली है. इसके लिए नौ अगस्त काे दूसरी सूची जारी होगी. इसके लिए 10 से 12 तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. पहले चरण में सर्वाधिक नामांकन सिविल ब्रांच में हुआ है. इसमें 36 स्टूडेंट ने दाखिला लिया है. इसके बाद इलेक्ट्रिकल में 22, कंप्यूटर साइंस में 17, मैकेनिकल में 16, आइटी में 13, बाॅयाेमेडिकल राेबाेटिक्स में 12, इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में 09, केमिकल इंजीनियरिंग (लेदर टेक्नाेलाॅजी) में पांच छात्रों ने नामांकन लिया है. देना पड़ रहा है एंटी रैगिंग का शपत्रपत्र बीटेक में नामांकन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स से एंटी रैगिंग को लेकर शपथ पत्र लिया जा रहा है. इसको लेकर फॉर्मेट जारी किया गया है. उस फॉर्मेट को पढ़कर उसपर हस्ताक्षर कर नामांकन के समय प्रस्तुत करना है. इसमें स्पष्ट लिखा है कि यदि वे रैगिंग की गतिविधि में संलिप्त पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version