हम सजग नहीं होंगे तो बढ़ते तापमान से नहीं मिलेगी राहत

हम सजग नहीं होंगे तो बढ़ते तापमान से नहीं मिलेगी राहत

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 7:07 PM

मुजफ्फरपुर.लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग बेहाल हैं. शहर से लेकर गांव तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पंखा व कूलर भी लोगों को गर्मी से मुक्ति नहीं दिला पा रहा है. गर्मी कम करने का प्रमुख उपाय पौधरोपण ही है, जिसे आम लाेग कर सकते हैं. शहर की कई संस्थाएं भी इस कार्य में लगी हुई हैं. इन संस्थाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि पर्यावरण संतुलन के लिए हम सजग नहीं होंगे तो इससे भी बुरे दिन देखने को मिलेंगे. यहां ऐसी ही संस्थाओं से जुड़े कुछ लोगों के विचार रखे जा रहे हैं. अभियान चला कर पौधरोपण कर रही तरु मित्र प्रज्ञा पिछले चार सालों से पौधरोपण कर रहा हूं. तरु मित्र प्रज्ञा और वरूणा आराधना संस्था इस कार्य में जुटी हुई हैं. मुजफ्फरपुर के विभिन्न गांवों में हमलोग अभियान चलाकर पौधरोपण कर रहे हैं और दूसरों को इसके लिए जागरूक भी करते हैं. सीआरएफ व शिक्षण संस्थाओं के सहयोग से कई जगह पौधरोपण किया जा रहा है और यह लगातार चल रहा है. अगर पर्यावरण बचाना है तो सभी को पौधरोपण अभियान में शामिल होना होगा. – आचार्य पावन महाराज, तरु मित्र प्रभा हर साल एक हजार पौधरोपण कर रहे रंजन वर्ष 2012 से पौधरोपण का काम शुरू किया था. उस समय एनएसस से जुड़ा था. हर साल एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर काम कर रहा हूं. यह अभियान आज तक जारी है. अब क्रिकेट क्लब ऑफ पठान के करीब एक सौ खिलाड़ियों के साथ मिलकर पौधरोपण कर रहा हूं. पहले झपहां के तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के 30 एकड़ जमीन में पौधे रोपे. इसके बाद अब विभिन्न गांवों में जाकर पौधे लगा रहा हूं. ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए यही एक उपाय है. – रंजन कुमार, झपहां भारत विकास परिषद् अभियान चलाकर लगायेगा पौधे भारत विकास परिषद् के स्वामी विवेकानंद शाखा ने पौधरोपण का संकल्प लिया है. शुभंकरपुर गांव से इसकी शुरुआत कर दी गयी है. इस वर्ष हमलोग विभिन्न जगहों पर अधिक संख्या में पौधे रोपेंगे. इसके लिए हमलोग प्लान तय कर रहे हैं. मॉनसून सीजन में अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य है. इस अभियान से सभी को जुड़ना चाहिये, तभी गर्मी के कहर से मुक्ति मिलेगी. हमलोगों ने अभी से इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाला समय बहुत गंभीर होगा. पौधराेपण सभी को करना चाहिये. – डॉ एचएन भारद्वाज, अध्यक्ष, भारत विकास परिषद् पर्यावरण संतुलन के लिए युवाओं की हो भागीदारी सीनियर सिटीजंस कौंसिल लगातार पौधरोपण अभियान चलाता रहा है. हमलोग इसके लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. पौधे लगाने से ही गर्मी से बचाव हो सकेगा. हमलोगों ने प्राथमिकता के स्तर पर इस काम को किया तो बहुत हद तक शहर का पर्यावरण अच्छा हो जायेगा. पौधे होंगे तो तापमान बहुत अधिक नहीं बढ़ेगा. युवाओं को चाहिये कि इस काम में आगे आयें और अपने स्तर से भी पौधे रोपें. इसके लिए हमलोगों को समय निकालना होगा, तभी शहर को गर्मी के कहर से बचा पायेंगे. – त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, महासचिव, सीनियर सिटीजंस कौंसिल प्रभात अपील : पौधे लगाएं व एसी का प्रयोग कम करें पर्यावरण असंतुलन के कारण तापमान निरंतर बढ़ रहा है. गर्मी से हर आदमी परेशान है, लेकिन इसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं. अधिकतर लोग पौधरोपण नहीं करते हैं. पर्यावरण को बेहतर रखने के लिए हमलोगों के पास सप्ताह में दो घंटे का भी समय नहीं है. इसके अलावा अपनी सुख-सुविधा के लिए एसी का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. जिससे तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. हम अपनी सुविधाओं को थोड़ा कम कर लें और निजी स्तर से भी पौधरोपण करें तो बहुत हद तक हम शहर के तापमान में कमी ला सकते हैं. प्रभात खबर आप सभी से अपील करता है कि हम सभी सप्ताह में एक दिन दो पौधे भी लगाये तो आने वाले समय में हम शहर में ग्लोबल वार्मिंग को कम कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version