स्नातक में नहीं होगा ऑनस्पॉट एडमिशन, आवंटित कॉलेजों में लेना होगा नामांकन

मेधा सूची में आवंटित विद्यार्थियों का नामांकन नहीं ले रहे डिग्री कॉलेज

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:42 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी किए हुए एक सप्ताह बीत चुके हैं. अबतक मेधा सूची में आवंटित विद्यार्थियों में से 10 प्रतिशत ने ही नामांकन कराया है. 15 जून तक ही कॉलेजों में नामांकन लिया जाना है. ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों और कॉलेजों को दिशानिर्देश दिया गया है. कहा गया है कि वे आवंटित कॉलेज में 15 तक हर हाल में नामांकन करा लें. इसबार कॉलेजों में ऑनस्पाॅट नामांकन का विकल्प नहीं मिलेगा. ऐसे में ऑनस्पॉट एडमिशन के चक्कर में वे नामांकन से वंचित भी हो सकते हैं. विश्वविद्यालय को जानकारी मिली है कि कुछ डिग्री कॉलेजों ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का पेपर लेकर रख लिया है. उनका नाम दूसरे कॉलेज में आवंटित है, लेकिन विद्यार्थियों को ऑनस्पॉट राउंड में अपने यहां नामांकन के लिए यह किया जा रहा है. इसपर विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि विद्यार्थी आवंटित काॅलेज में निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं कराते हैं तो उन्हें इस सत्र में दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. साथ ही मामला सामने आने के बाद ऐसे कॉलेजों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय का पूरा फोकस सत्र को नियमित समय पर शुरू करने और परीक्षाओं को ससमय समाप्त कराने पर है. ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया जून में समाप्त होगी. एक जुलाई से नये सत्र की कक्षाएं भी शुरू करने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version