15 मार्च को ही वापस लौटने वालों की भीड़, नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट
not getting confirmed tickets.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर महाकुंभ के बाद होली की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर खंड-खंड में पहुंच रही है. नियमित ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है. दूसरी ओर हालात यह है कि शुक्रवार को होली मनाने के बाद काफी संख्या में लोग शनिवार को ही वापस लौट रहे है. यही वजह है कि 15 मार्च को नयी दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति चल रही है. किसी भी ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं है. करीब 19 मार्च के बाद ट्रेनों स्थिति सामान्य होगी. दूसरी ओर नयी दिल्ली से पटना तक फ्लाइट का किराया दोगुना से भी अधिक हो गया. वापस लौटने में एक साथ जंक्शन पर भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में क्राउड कंट्रोल को लेकर अभी से तैयारी की गयी है. आरपीएफ व जीआरपी के साथ रेलवे की प्रबंधन की ओर से मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर भीड़ प्रबंधन के लिए अस्थायी प्रतीक्षालय के साथ ही नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है