-एसएसपी ने जिले के थानेदारों के साथ की मासिक अपराध समीक्षा बैठक- पैक्स चुनाव को लेकर ग्रामीण थानेदारों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश
– फरार चल रहे वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाए विशेष अभियानमुजफ्फरपुर ़
केस डिस्पोजल में दिलचस्पी नहीं लेने वाले आधा दर्जन थानेदारों को एसएसपी राकेश कुमार ने फटकार लगायी है. एसएसपी मंगलवार को मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालयों में जिले के सभी थानेदारों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी थानेदारों को शांतिपूर्ण माहौल में दीपावली व छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर सराहना की. केस डिस्पोजल का टास्क पूरा नहीं करने वाले थानेदारों के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की. ग्रामीण इलाके के कई थानेदार पुलिस कार्यालय से ईमेल व व्हाट्सएप पर भेजी जाने वाले मैसेज को देखने में देरी लगाते हैं. उनको भी एसएसपी ने चेतावनी देते हुए आगे से अलर्ट रहने को कहा है. पैक्स चुनाव को लेकर भी सभी थानेदारों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया है. जो भी असामाजिक तत्व जो चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी फैला सकता है, उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें. शहर में चेन स्नेचरों पर कार्रवाई को लेकर थानेदारों को टास्क दिया गया है. उनको आदेश दिया गया है कि चेन स्नेचरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.एसएसपी ने सभी थानेदारों से थानेदार बीते माह उनके थाना क्षेत्र में हुई आपराधिक वारदात व उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली. जिन कांडों में आरोपी फरार चल रहे हैं, उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है. इसके अलावा देसी व विदेशी शराब को लेकर चलाये जा रहे अभियान को और मजबूती से चलाने को कहा है. बैठक में सिटी एसपी विक्रम सिहाग, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन सीमा देवी, टू विनिता सिन्हा समेत सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है