-राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने जतायी नाराजगी -कहा-प्रशासनिक महकमे की दिख रही लापरवाही मुजफ्फरपुर. धार्मिक न्यास की परिसंपत्तियों के रखरखाव को लेकर प्रशासनिक महकमा की लापरवाही पर राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने कड़ी नाराजगी जतायी है. दरअसल, छह माह से न्यास की परिसंपत्तियों का ब्योरा मांगा जा रहा है. इसके रखरखाव की स्थिति का अपडेट देने को कहा जा रहा है, लेकिन किसी भी जिले में इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. इसके अलावा न्यास की परिसंपत्तियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए पोर्टल पर भी अपडेट रिपोर्ट देने को कहा गया था, लेकिन इसपर भी संजीदगी नहीं दिखी. विधि विभाग के उप सचिव ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने सभी प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. कहा है कि बार-बार विधानसभा व विधान परिषद में यह मुद्दा उठाया जा रहा है. जिस पर जवाब देना मुश्किल हो रहा है. उप सचिव ने इसे प्राथमिकता के आधार पर लेकर न्यास की परिसंपत्तियों का ब्योरा देने को कहा है. साथ ही इसकी खरीद-बिक्री पर सख्ती से रोक लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि अगर रिपोर्ट अपलोड करने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आ रही है तो आइटी मैनेजर से बात करें. उन्होंने नंबर भी जारी किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है