नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड संचालकों को भेजा नोटिस, मचा हड़कंप
औराई प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे निजी नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी सेंटर संचालकों को सीएचसी औराई द्वारा नोटिस भेजा गया है़
कई संचालक अपने-अपने संस्थानों में ताला बंद कर हो गये फरार औराई. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे निजी नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी सेंटर संचालकों को सीएचसी औराई द्वारा नोटिस भेजा गया है़ इसमें कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी कागजात सहित अन्य प्रमाण पत्र लेकर सीएचसी में समर्पित करें. सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दिव्या कुमारी ने बताया कि जिला से गाइडलाइन से संबंधित आदेश आया हुआ है़ इसके अनुरूप यह नोटिस दिया गया है़ तमाम अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी सेंटर, निजी नर्सिंग होम संचालकों को अपने कार्य स्थल पर कार्यरत तमाम चिकित्सक व रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रमाण पत्र देना है. अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम की वजह से कई घटनाएं औराई में पूर्व में घटित हो चुकी हैं, जिसको लेकर यह आदेश दिया गया है. कागजात नहीं सौंपने वालों पर विधिसंगत कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. वहीं नोटिस प्राप्त होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है़ कई निजी नर्सिंग होम संचालकों द्वारा बड़े-बड़े चिकित्सकों का नाम से संबंधित बोर्ड टांग दिया जाता है़ चिकित्सक यहां कभी आते नहीं हैं और झोलाछाप डॉक्टरों से मरीजों का ऑपरेशन से लेकर तमाम इलाज करा दिया जाता है़ इस कारण आये दिन घटनाएं होती रहती हैं और पैसे की लेनदेन कर लोग निपटारा भी कर लेते है़ं नोटिस मिलने के बाद कई जगहों पर कचरा साफ करते व बोर्ड हटाते देखा गया़ कई लोग अपने संस्थानों में ताला बंद कर फरार दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है