14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 अवैध नर्सिंग होम व जांच घर संचालकों को नोटिस

22 अवैध नर्सिंग होम व जांच घर संचालकों को नोटिस

प्रतिनिधि, पारू प्रखंड के पारू सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद हैदर अयूब ने पारू में चल रहे अवैध नर्सिंग होम, जांच घर एवं अल्ट्रासाउंड संचालकों को नोटिस देकर बंद करने का आदेश दिया है. मामले में चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी अवैध नर्सिंग होम, जांच घर एवं अवैध अल्ट्रासाउंड चला रहे करीब 22 संचालकों को नोटिस दिया गया है़ जो भी अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड एवं जांच घर खोलकर रखेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सील भी कर दिया जायगा. पारू के एक-दो और अवैध नर्सिंग होम खोले गये़ साथ ही देवरिया के अवैध नर्सिंग होम संचालकों को भी चिन्हित किया जा रहा है़ जल्द ही बंद करने के लिए नोटिस भेजा जायेगा. छापेमारी के लिए थानाध्यक्ष को भी 22 अवैध नर्सिंग होम, जांच घर एवं अल्ट्रासाउंड को बंद करने के लिए सूची उपलब्ध करा दी गयी है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि सूची उपलब्ध हो चुकी है़ जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. साथ ही अवैध नर्सिंग होम जिस मकानों में चलाये जा रहे हैं, उन मकान मालिकों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें